Friday, 24 April 2015

g.k update -33

01 भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- नसीम जैदी
02 निर्वाचन आयोग का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के तहत दिया जाता है ?
उत्तर- 324
03 प्रसिद्ध व्यक्तित्व "ईएम हनीफा" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
उत्तर- गायक
04 प्रसिद्ध व्यक्तित्व "जयकांतन" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
उत्तर- तमिल लेखक
05 संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य ने नाइट्रोजन प्रेरित फांसी को मंजूरी दी है ?
उत्तर- ओकलाहोम
06 हाल ही में ,किस संगठन को अपने धन की रिपोर्टिंग के अंतर्गत एक अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ा ?
उत्तर- ग्रीन पीस
07 आईएसएसएफ पिस्टल और शूटिंग विश्व कप 2015 किस जगह पर आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- चंगवोन , दक्षिण कोरिया
08 कौनसा देश 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (Irena) परिषद की अध्यक्षता करेंगा ?
उत्तर- भारत
09 अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय (IRENA) किस जगह पर स्थित है ?
उत्तर- अबु धाबी
10 पेरिस किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर- सीन
11 "Richie Benaud"का हाल ही में निधन हो गया, वह एक थे ?
उत्तर- क्रिकेटर और कमेंटेटर दोनों
12 राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?
उत्तर- अप्रैल 11



share it frds

No comments:

Post a Comment