Friday, 1 May 2015

G.k 2/5/15-1

1. ‘प्रसिद्ध क्राफ्ट मेले का आयोजन किस राज्य में
आयोजित किया जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) महाराष्ट्र (D)
पंजाब
Ans : (B)
2. प्रसिद्ध जगन्नाथ उत्सव का सम्बन्ध किस राज्य से
है?
(A) तमिलनाडु (B) केरल (C) कर्नाटक (D) उड़ीसा
Ans : (D)
3. निम्नलिखित में से तंत्री वाध कौन–सा है?
(A) मृदंगम (B) तबला (C) शहनाई (D) सन्तूर
Ans : (D)
4. भारत में बनने वाली सर्वप्रथम कथा फिल्म (टॉकी)
थी–
(A) हातिमताई (B) आलम आरा (C) पुण्डलीक (D)
राजा हरिशचन्द्र
Ans : (B)
5. ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) कर्नाटक का (B) असम का (C) केरल का (D)
तमिलनाडु का
Ans : (C)
6. भारत में प्रथम पूर्ण रूप से भारतीय फिल्म
का निर्माण 1913 में हुआ, उसका नाम क्या था?
(A) रानी लक्ष्मीबाई (B) राजा हरिश्चन्द्र (C)
आलमआरा (D) पुण्डालिक
Ans : (B)
7. भारत का फिल्म निर्माण में विश्व में कौन–
सा स्थान है?
(A) द्वितीय (B) तृतीय (C) चतुर्थ (D) प्रथम
Ans : (D)
8. नार्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित
क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) मैकिसको (C)
आस्ट्रेलिया (D) न्यूजीलैंड
Ans : (A)
9. संसार को ‘इण्टरनेट किसने दिया?
(A) विंटन सर्फ (B) हीविटट ल्लीलोन (C) थोमस
हार्डी (D) एलडोर
Ans : (A)
10. यामिनी कृष्णामूर्ति किस नृत्य में निपुण हैं?
(A) कत्थक (B) कुचिपुड़ी (C) भरतनाटयम (D) ओडिसी
Ans : (C)
11. निम्नलिखित में कौन-सी एक
महिला नृत्यांगना नहीं है?
(A) गीता चन्द्रन (B) ममता शंकर (C)
किशोरी अमोंकर (D) स्वप्न सुन्दरी
Ans : (C)
12. ‘केप ऑफ़ गुट होप के रास्ते भारत तक के
समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी?
(A) वास्को डि गामा (B) अमंडसेन (C) क्रिस्टोफर (D)
जॉन काबोट
Ans : (A)


No comments:

Post a Comment