Thursday 30 April 2015

करेंट अफेयर्स ( अप्रैल 2015 )

करेंट अफेयर्स ( अप्रैल 2015 )
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
• वह राज्य जहां भारतीय सेना ने अप्रैल 2015 में सैन्य अभ्यास ‘आक्रमण II’ का आयोजन किया- राजस्थान

• वह देश जिसने 22वें प्रेसिडेंट्स कप ओपन अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट (2015) में पहली बार चैंपियन बना- भारत

• बॉलीवुड का वह अभिनेता जिसे वर्ष 2015 के दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया- अनिल कपूर

• वह खिलाड़ी जिसने चीन के वुहान शहर में आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2015 के पुरुष एकल का खिताब जीता-लिन दान (चीन)

• वह वाक्य जिसे वर्ष 2015 के विश्व मलेरिया दिवस का विषय (थीम) रखा गया- भविष्य में निवेश करें,मलेरिया को हराएं

• नेपाल में भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ भारत द्वारा प्रारम्भ किया गया ऑपरेशन- ऑपरेशन मैत्री

• वह मराठी साहित्यकार जिसे वर्ष 2014 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया- भालचंद्र नेमाडे

• वह रेजिमेंट जिसने अपनी पहली बटालियन की स्थापना के 200 वर्ष पूरे किए- गोरखा राइफल्स

• वह पूर्व प्रधानमंत्री जिसकी समाधि स्थल का नाम परिवर्तित कर ‘जननायक स्थल’ रखा गया- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह

• वे देश जिनकी सेनाओं का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण अप्रैल 2015 में गोवा में आयोजित किया गया- भारत-फ्रांस

• वह अभिनेत्री जिसे ‘कलाश्री पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया- जयाप्रदा

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के सवर्ण विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की- बिहार

• यमन में हैती विद्रोहियों के खिलाफ चलाया जा रहा वह अभियान जिसे अप्रैल 2015 में बंद कर दिया गया-'ऑपरेशन डिसाइसिव स्टॉर्म'

• वह शहर जो भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता संपन्न हुई- सियोल

• चीन का वह राष्ट्रपति जिसे 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित किया गया- शी-जिनपिंग

• वह जंतु जिसकी एक नई प्रजाति को उस्मानिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हम्पी के एक विश्व विरासत स्थल में खोजा- गेको छिपकली

• वह युद्धपोत जिसका मुंबई के मझगाँव बंदरगाह से जलावतरण किया गया-
विशाखापत्तनम

• वह शहर जहां अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त
राष्ट्र कांग्रेस आयोजित की गयी- दोहा

• वह फिल्म जिसे स्वीडन में आयोजित ‘स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म
समारोह’ (जूनियर) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया-‘मैरी कॉम’

• वह जिसे भारत का 20वां मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया- डॉ. नसीम
जैदी

• वह शहर जहां 60वां एशिया अफ्रीका शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ- जकार्ता

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य में लोगों को शराब की लत से मुक्त कराने के लिए
सुबोधम परियोजना शुरू की- केरल

• वह पत्रकार जिसे 24वें बिहारी पुरस्कार (2014) से सम्मानित किया गया- ओम
थानवी

• वह देश जिसने पाकिस्तान के साथ पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए
सहमत हुआ- रूस

• वे देश जहां मेक इन इंडिया टूर के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा की-
फ़्रांस जर्मनी और कनाडा

• वह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिसके नाम पर नासा ने क्षुद्रग्रह 316201
का नाम रखा- मलाला युसुफ़ज़ई

• वह देश जिसे अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद (ईरेना) की नौंवी बैठक के
लिए अध्यक्ष राष्ट्र चुना गया- भारत

• वह फिल्म अभिनेता जिसे 'विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन' का ब्रांड एंबेसेडर
नियुक्त किया गया- आयुष्मान खुराना

• वह मकड़ी जिसका नाम तेलंगाना राज्य के नाम पर रखा गया- ‘तेलंगाना क्रेब
स्पाइडर’

• वह स्थान जिसे भारत को सामाजिक प्रगति सूचकांक में प्रदान किया गया-
101वां

• वह कवि एवं लेखक जिसका चयन साहित्य सिरोमणि सम्मान हेतु किया गया-कवि
डॉ गोपाल दास नीरज और डॉ. उदय प्रताप सिंह

• वह प्रतिशत बढ़ोत्तरी जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश के लिए अधिसूचित किया- 49 प्रतिशत

• वह बैंक जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को
किया-मुद्रा बैंक

• वह आपातकालीन नंबर जिसकी अनुशंसा दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) ने
सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाओं के लिए की- ‘112’

• वह भारतीय शतरंज खिलाड़ी जिसने स्वीडिश ग्रैंडमास्टर पिया क्रेमलींग के
साथ विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता- ग्रैंडमास्टर
द्रोनावल्ली हरिका


No comments:

Post a Comment