Tuesday 19 May 2015

वर्ष 2014-15 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की योजनाए

वर्ष 2014-15 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की
योजनाएं
==============================
=====
1) प्रधानमंत्री जन धन योजना

शुभारंभ: 28 अगस्त 2014

उद्देश्य: पीएमजेडीवाई भारत में वित्तीय समावेशन
पर राष्ट्री य मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर
में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना
और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: वित्तीय सेवा विभाग,
वित्त मंत्रालय


2) पंडित दीनदयाल उपाध्यारय श्रमेव जयते
कार्यक्रम

शुभारंभ: 16 अक्टूबर 2014

उद्देश्य: 'श्रमेव जयते' के तहत श्रम सुधारों के
लिए चार नई योजनाएं शुरू की गई हैं। अब पीएफ
धारकों को UAN दिया जाएगा। इसका मतलब ये है
कि जिन लोगों का पीएफम कटता है उनके लिए
यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जारी किया जाएगा।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: श्रम मंत्रालय


3) बाल स्वच्छता मिशन
शुभारंभ: 14 नवंबर 2014

उद्देश्य: यह मिशन इसलिए शुरू किया गया ताकि
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं से
बच्चों को जोड़ा जा सके और उन्हें इसके प्रति
संवेदनशील बनाया जा सके।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: महिला एवं बाल विकास
मंत्रालय


4) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना

शुभारंभ: 25 सितंबर 2014

उद्देश्य: योजना का उद्देश्य आगामी तीन वर्षों
अर्थात वर्ष 2017 तक 10 लाख (एक मिलियन)
ग्रामीण युवाओँ को प्रशिक्षित करना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: ग्रामीण विकास मंत्रालय


5) दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना

शुभारंभ: 25 सितंबर 2014

उद्देश्य: योजना का उद्देश्य कौशल विकास और
अन्य उपायों के माध्यम से
आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और
ग्रामीण गरीबी को कम करना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: केंद्रीय आवास एवं शहरी
गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, केंद्रीय ग्रामीण विकास
मंत्रालय

6) पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

शुभारंभ: 11 नवंबर 2014

उद्देश्य: योजना का उद्देश्य जीवन प्रमाण-पत्र
प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर
इसें पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक और आसान बनाना
है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: कार्मिक, लोक शिकायत
और पेंशन मंत्रालय


7) स्वच्छ भारत अभियान
शुभारंभ: 2 अक्टूबर 2014


उद्देश्य: स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय
अभियान है जिसका उद्देश्य इस अभियान के
अंतर्गत 4041 शहरों की गलियों, सड़कों को स्वच्छ
कर उसकी मूल
संरचना का विकास करना है। अभियान का उद्देश्य
2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक देश
को स्वच्छ बनाना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: सभी मंत्रालय व विभाग


8) मेक इन इंडिया
शुभारंभ: 25 सितंबर 2014

उद्देश्य: इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर
विनिर्माण क्षेत्र का केंद्र बनाना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: औद्योगिक नीति एवं
संवर्धन विभाग



9) सांसद आदर्श ग्राम योजना
शुभारंभ: 12 अक्टूबर 2014

उद्देश्य: सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य
गांवों और वहाँ के लोगों में उन मूल्यों को स्थापित
करना है जिससे वे स्वयं के जीवन में सुधार कर
दूसरों के लिए एक आदर्श गांव बने। जिससे लोग
उनका अनुकरण उन बदलावों को स्वयं पर भी लागू
करें। यह योजना संसद के दोनों सदनों के सांसदों को
प्रोत्साहित करती है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के
कम से कम एक गांव की पहचान करें और 2016 तक
एक आदर्श गांव उसका विकास करें। और 2019 दो
और गांवों को शामिल करते हुए देश भर में फैले 6
लाख गांवों में से 2,500 से अधिक गांवों को इस
योजना का हिस्सा बनाएं।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: ग्रामीण विकास मंत्रालय


10) 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' अभियान

शुभारंभ: 22 जनवरी 2015

उद्देश्य: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का उद्देश्य बाल
लिंग अनुपात (सीएसआर) में सुधार लाना है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: महिला एवं बाल विकास
मंत्रालय



11) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

शुभारंभ: 20 नवंबर 2014

उद्देश्य: दीनदयाल उपाध्याबय ग्राम ज्योबति
योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण की
अवधि में सुधार का लक्ष्य है। इसके साथ ही अधिक
मांग के समय में लोड में कमी, उपभोक्तावओं को
मीटर के अनुसार खपत पर आधारित बिजली बिल में
सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अधिक
सुविधा दी जा सकेगी।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: आर्थिक मामलों की
मंत्रिमंडलीय समिति



12) सुकन्या समृद्धि खाता
शुभारंभ: 4 दिसंबर 2014


उद्देश्य: सुकन्या जमा योजना खाते का संचालन
बच्ची के अभिभावक द्वारा तब तक किया जाएगा,
जब तक कि वह बच्ची 10 वर्ष की न हो जाए। 10
वर्ष की होने के बाद वह बच्ची अपने खाते का
संचालन खुद करेगी।2015-16 के आम बजट में
इसके लिए सालाना 9.1 प्रतिशत की ब्याकज दर
और कर में छूट का प्रस्ताव है।


13) राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना
(हृदय)
शुभारंभ: 21 जनवरी 2015


उद्देश्य: हृदय के अंतर्गत विरासत स्थलों के
एकीकृत, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देना,
स्मारकों के रख–रखाव पर फोकस करना और संपूर्ण
पारिस्थितिकी तंत्र को उन्नत बनाने की योजना है।
हृदय के आरंभिक चरण में 12 विरासत शहरों को चुना
गया है जिन्हें फिर से जीवंत बनाया और विकसित
किया जाएगा. केंद्र सरकार इन शहरों को 500 करोड़
रुपये देगी।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: शहरी विकास मंत्रालय


14) मृदा स्वा स्य्एग कार्ड योजना
शुभारंभ: 19 फ़रवरी 2015

उद्देश्य: . मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत
आगामी तीन वर्षों में देशभर के 14 करोड़ खेतों की
मिट्टी की जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किये
जाएँगे। इस वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ किसानों के
खेतों की मिट्टी की जांच होगी। तीन वर्ष बाद मृदा
स्वास्थ्य कार्ड का रिन्यूअल किया जायेगा। योजना
का उद्देश्य भूमि के स्वास्थ्य की जांच तकनीक
विकसित कर उसकी उर्वरा क्षमता बढ़ाने के
नवाचारों को प्रोत्साहन देना भी है।
मंत्रालय / विभाग प्रभार: नीति आयोग


15) वन बंधू कल्याण योजना
शुभारंभ: 28 अक्टूबर 2014

उद्देश्य: केंद्र योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक में
विभिन्न सुविधाओं का विकास करने के लिए 10
करोड़ रुपये दिये जाएंगे। इन ब्लॉकों का चयन
संबंधित राज्यों की सिफारिशों पर और कम साक्षरता
दर के आधार पर होगा। यह योजना मुख्य रूप से
अनुसूचित जनजाति और अन्य सामाजिक समूहों के
बीच मानव विकास सूचकांक ढांचागत कमियों और
अंतर को पूरा करने पर केंद्रित है।


No comments:

Post a Comment