शुक्रवार, 8 मई 2015
Today's History
आज के दिन
✔8 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§1945-मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के समक्ष जर्मनी का आत्मसमर्पण।
§1999-बेलग्राद स्थित चीनी दूतावास पर नाटो द्वारा प्रक्षेपास्त्रों से हमला।
§2000-भारतीय मूल के 69 वर्षीय लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति नियुक्त।
§2001-अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण बोर्ड से भी बाहर।
§2002-पाकिस्तान दौरा रद्द कर न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौटी।
§2004-श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड बनाया।
§2006-संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान को आधुनिकतम पारम्परिक शस्त्र प्रणाली देनेपर सहमत।
§2010-छत्तीसगढ़में नक्सलियों ने दंतेबाड़ा में टाड़मेटला हमले के एक माह बादबीजापुर- भोपाल पट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए। विस्फोट में वहाँ से गुज़र रहे दो नागरिक भी घायल हो गए।
8मई को जन्मे व्यक्ति:
§1929-गिरिजा देवी-भारतकी प्रसिद्ध ठुमरी गायिका
§1916-स्वामी चिन्मयानंद-भारतके प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदान्त दर्शनके विश्व प्रसिद्ध विद्वान।
§1895-गोपबन्धु चौधरी-उड़ीसाके प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता।
§1926-तपन राय चौधरी-प्रसिद्ध इतिहासकार।
8मई को हुए निधन:
§1982-आत्माराम रावजी देशपांडे-प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार।
§2013-ज़िया फ़रीदुद्दीन डागर-भारतके मशहूर ध्रुपद गायक।
8मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:
§विश्व रेडक्रॉस दिवस
§विश्व थैलेसिमिया दिवस
Thursday, 7 May 2015
✔8 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाए
Labels:
g.k
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment